– निजी नाव से प्रति व्यक्ति 50 रुपया चुका कर नदी पार कर रहे लोग कोढ़ा जिले के कोढ़ा- बरारी विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाला मधुरा पंचायत स्थित पुल इन दिनों ग्रामीणों के लिए आफत बन गया है. बीते तीन वर्षों से निर्माणाधीन इस पुल के कारण पहले से ही लोग असुविधाओं से घिरे हैं वहीं अब भारी बारिश के चलते बनाये गये अस्थायी डायवर्सन के ध्वस्त होने से स्थिति और भी भयावह हो गयी है. कोसी नदी पर बनाए जा रहे इस पुल का निर्माण कार्य अभी अधूरा है. इसी बीच हाल की भारी बारिश से डायवर्सन भी बह गया है. अब ग्रामीणों को नाव से नदी पार करना पड़ रही है. वो भी निजी नाव ये भारी कीमत चुका कर. नाव का एक तरफ का किराया 50 रुपये तक है. सरकारी स्तर पर अब तक नाव की व्यवस्था नहीं की गई है. जनजीवन अस्त-व्यस्त, बच्चों की पढ़ाई पर असर ग्रामीणों का कहना है कि इस डायवर्सन के बहने से आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है. बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है. बीमारों को अस्पताल ले जाना बेहद मुश्किल हो गया है. आमजन से लेकर छात्र, बुजुर्ग, किसान और व्यापारी सभी बुरी तरह प्रभावित हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुल निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है. संवेदक की लापरवाही के कारण अबतक न तो वैकल्पिक मार्ग बनाया गया और न ही डायवर्सन को समय पर ठीक किया गया. ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग मूर्तिज, अस मोहम्मद, जेबुर आलम, उमर फारूक, जियाबुल, शाकीर, सुहेल, प्रवेज, शकील अख्तर, ज़ाकिर, अज़हर, खालिक, जियाबुल रहमान, शरीफ़, कंचन शाह, कारु शाह, दिनेश ऋषि, माणिक महलदार, गुरुक मुरमू सहित स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए मांग की कि स्थिति को देखते हुए सरकारी नाव की तत्काल व्यवस्था की जाय,डायवर्सन को फिर से मजबूत बनाया जाय. पुल निर्माण कार्य में तेजी लाई जाय और बरसात के दौरान आपदा से बचने के लिए प्रशासनिक चौकसी रखी जाय. कहते हैं प्रभारी अंचल पदाधिकारी कोढ़ा के प्रभारी अंचल पदाधिकारी अंशु कुमार ने कहा आपके माध्यम से हमें यह सूचना मिली है. इस पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. संबंधित विभाग को भेजा गया है. कल से ही राहत कार्य की शुरुआत की जायेगी. प्रशासन की ओर से जल्द ही समाधान उपलब्ध कराया जायेगा. बरसात की शुरुआत में ही बिगड़े हालात, आगे और भी बढ़ सकती है मुश्किलें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है