-विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित – एक सितंबर तक कर सकते हैं दावा-आपत्ति कटिहार समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष व सचिव के साथ बैठक हुई. बैठक में अर्हता तिथि 01-07-2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में शुक्रवार को कटिहार जिलान्तर्गत सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की प्रारुप प्रकाशित निर्वाचक सूची की हार्ड प्रति एवं फोटो रहित सॉफ्ट कॉपी तथा युक्तिकरण के पश्चात् आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केन्द्रों की सूची सभी जिलाध्यक्ष व सचिव को उपलब्ध करायी गयी. डीएम ने प्रकाशित प्रारुप निर्वाचक सूची के अनुसार विधानसभावार पंजीकृत निर्वाचकों की संख्यात्मक विवरणी तथा लिंगानुपात के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. डीएम ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को बताया कि जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2044809 है. जिसमें 1072509 पुरुष व 972260 महिला मतदाताओं की संख्या है. जबकि लिंगानुपात 907 है. कहा, थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 40 है. बैठक में राजनीतिक दलों को आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अवधि एवं दावा व आपत्ति के दौरान समर्पित किये जाने वाले दस्तावेजों की भी जानकारी दी गयी. जानकारी दी गयी कि दिनांक 01-08-2025 से 01-09-2025 तक दावा व आपत्ति दाखिल की जा सकती है. ऐसे पात्र नागरिक जिनका नाम किसी कारणवश प्रारूप निर्वाचक सूची में शामिल नहीं है या 01-07-2025 को अर्हता प्राप्त (18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हो) नागरिक स्वंय प्ररूप छह एवं घोषणा पत्र तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन कर पंजीकृत हो सकते है. स्थानांतरण या संशोधन के मामले में स्वंय प्ररूप आठ एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज को समर्पित कर सकते है. ऐसे मामले में घोषणा पत्र की आवश्यकता नहीं होगी. ऐसे आवेदक जिनका नाम बिहार के बाहर किसी और अन्य राज्य की निर्वाचक सूची में दर्ज है और अपना नाम बिहार की निर्वाचक सूची में स्थानांतरित कराना चाहते है. उन्हें निर्धारित प्ररूप आठ के साथ घोषणा पत्र भी संलग्न करना होगा. आज से प्रखंड मुख्यालय व नगर निकाय में विशेष कैंप बैठक में जानकारी दी गयी कि निर्वाचन विभाग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में दिनांक 01-08-2025 से 01-09-2025 तक दावा व आपत्ति अवधि में पूर्व से संचालित व्यवस्था के अतिरिक्त सभी प्रखंड सह अंचल मुख्यालय, नगर निकाय कार्यालय में दावा व आपत्ति प्राप्त करने के लिए दिनांक 02-08-2025 से 01-09-2025 तक प्रत्येक दिन (सोमवार से रविवार तक ) विशेष कैंप का शुभारंभ किया जा रहा है. विशेष कैंप का स्पष्ट उद्देश्य है कि कोई योग्य मतदाता छूटे नहीं. विशेष कैंप में नाम पंजीकरण के लिए प्ररूप छह, निर्वाचक सूची में शामिल मतदाताओं के विरूद्ध आक्षेप के लिए प्ररूप सात एवं स्थानांतरण या संशोधन के लिए प्ररूप आठ घोषणा पत्र उपलब्ध रहेगा. अर्हता प्राप्त कोई भी नागरिक विशेष कैंप में उपस्थित होकर आवेदन पत्र भरकर समर्पित कर सकते है. इसके अतिरिक्त अपने मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी को भी ऑफलाईन विहित आवेदन कर सकते है अथवा आयोग के ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है. बीएलओ संग्रह करेंगे दस्तावेज बैठक में डीएम ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम मे प्रारूप निर्वाचक सूची में शामिल वैसे निर्वाचक जिनके द्वारा गणना प्रपत्र के साथ अन्य निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया है. वैसे निर्वाचकों से दावा व आपत्ति अवधि में बीएलओ द्वारा दस्तावेज संग्रहित की जायेगी. साथ ही निर्वाचक स्वयं भी विहित दस्तावेज विशेष कैंप में जमा कर सकते है. बैठक में अपर समाहर्त्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, इंडियन नेशनल काँग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, लोक समता पार्टी, जनता दल यूनाईटेड एवं लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रतिनिधि उपस्थित हुए. बलरामपुर में है सर्वाधिक मतदाता प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची के अनुसार कटिहार जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदाता बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 341566 मतदाता है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 180564 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 160990 है. कटिहार विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 264675 है. इसमें 136845 एवं 127828 मतदाता क्रमशः पुरुष व महिला है. कदवा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 273293 है. इसमें 144639 पुरुष मतदाता है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 128651 है. प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 307747 है. इसमें 162226 पुरुष मतदाता है. जबकि 145517 महिला मतदाता है. इसी तरह मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 289586 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 153051 है. महिला मतदाता की संख्या इस विधानसभा क्षेत्र में 136521 है. बरारी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 276482 है. इस विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 145396 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 131079 है. कोढ़ा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 291460 है. इस विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 149778 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 141674 है. 40 है अन्य मतदाता जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में अन्य मतदाताओं की संख्या 40 है. इसमें कटिहार में 02, कदवा में 03, बलरामपुर में 02, प्राणपुर में 04, मनिहारी में 14, बरारी में 07 व कोढ़ा में 08 अन्य मतदाता की संख्या है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है