कोढ़ा दक्षिण सिमरिया पंचायत के चाराधार से काली चौक होते हुए बैजनाथपुर पोस्ट ऑफिस तक की सड़क व कलवर्ट ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन चुकी है. लगभग पांच साल पहले संवेदक संजीव शुक्ला की बनायी गयी यह सड़क अब कई स्थानों पर टूट चुकी है. काली चौक से पहले बना कलवर्ट बीचों-बीच ध्वस्त हो गया है. ग्रामीणों के अनुसार कलवर्ट का मुख्य भाग नीचे धंस चुका है. उसके दोनों ओर गड्ढे बन गये हैं. वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है. इस रास्ते से सैकड़ों ग्रामीण रोजाना बाजार, स्कूल, बैंक और अस्पताल के लिए आते-जाते हैं लेकिन जर्जर हालात के कारण दुर्घटना का खतरा बना हुआ है. लोगों ने कहा कि अगर बरसात से पहले इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी तो आने-जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो जायेगा. बरसात के समय इस मार्ग पर पानी भरने से सड़क और कलभर्ट दोनों की हालत और खराब हो जाती है. जिससे ग्रामीणों को मजबूरी में वैकल्पिक और लंबे रास्तों का सहारा लेना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है