एसपी ने दिए ओडी प्रभारी व पेट्रोलिंग गस्ती के निरीक्षण का निर्देश कटिहार पुलिस अधीक्षक, कटिहार के निर्देशानुसार सुपर-पेट्रोलिंग अभियान के तहत जिलान्तर्गत अपराध नियंत्रण, प्रभावी गश्ती एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीपीओ सदर वन अभिजीत सिंह, एसडीपीओ मनिहारी एवं डीएसपी लाइन द्वारा विभिन्न थाना के ओडी पदाधिकारी एवं गश्ती वाहनों में प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी कर्मियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बताते चलें कि एसपी शिखर चौधरी ने जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था कायम रखने एवं विधि-व्यवस्था संघारण को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं डीएसपी, अंचल पुलिस निरीक्षक को अपराध नियंत्रण, प्रभावी गश्ती एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना में तैनात ऑडी प्रभारी एवं गश्ती वाहन में तनाव प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. ताकि उक्त पुलिस पदाधिकारी के द्वारा कर्तव्य निर्वहन में किसी प्रकार की लापरवाही की शिकायत उन्हें ना मिले तथा हुए अधिकारी अपनी ड्यूटी कर्तव्यता के साथ करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है