28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलासी व जेएनवी में रात भर गुल रही बिजली

कोलासी व जेएनवी में रात भर गुल रही बिजली

कोढ़ा प्रखंड के कोलासी गांव में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. गांव के मध्य स्थित एक जलेबी के पेड़ से अक्सर बिजली के तार उलझकर टूट जाता है. जिससे घंटों बिजली गुल रहती है. इस बार भी पेड़ की टहनियों में तार फंसकर टूट जाने के कारण पूरा गांव रातभर अंधेरे में डूबा रहा. बिजली की कटौती से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक असर गांव में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय पर पड़ा है. जहां सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं. स्कूल के सामने स्थित यही जलेबी का पेड़ बिजली व्यवस्था में बार-बार बाधा उत्पन्न कर रहा है. स्थानीय बिजली मिस्त्री साकिम, कजिबुर बार-बार तारों की मरम्मत कर-करके थक चुके हैं. जबतक पेड़ को नहीं हटाया जाता. यह समस्या बनी ही रहेगी. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस पेड़ को तत्काल हटवाने की मांग की है. ताकि गांव को स्थायी रूप से इस समस्या से निजात मिल सके. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते इस पेड़ को नहीं हटाया गया, तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel