25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ अगस्त तक होगा स्वदेशी स्वीकार-विदेशी बहिष्कार कार्यक्रम

नौ अगस्त तक होगा स्वदेशी स्वीकार-विदेशी बहिष्कार कार्यक्रम

कटिहार शहर के अमला टोला स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में सोमवार को स्वदेशी जागरण मंच के कटिहार जिला इकाई की बैठक विभाग संघ चालक जगदीश साह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई. पटना विधान परिषद सभागार में सम्पन्न स्वदेशी शंखनाद कार्यक्रम में कटिहार जिला के भागीदारी पर संतोष व्यक्त किया. नौ अगस्त को राष्ट्रव्यापी स्वदेशी स्वीकार-विदेशी बहिष्कार कार्यक्रम की योजना बनाते हुए तय किया कि नौ अगस्त को स्थानीय शहीद चौक पर संध्या पांच बजे इस कार्यक्रम का शंखनाद कर स्थानीय लोगों को मंच के कार्यकर्ता द्वारा रक्षासूत्र बांधते हुए स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया जायेगा. स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक विनय भूषण ने कहा कि भारत का आर्थिक विकास स्वदेशी के आधार पर ही सम्भव है. देश को आर्थिक सम्पन्नता के लिए हम देश वासियों को अपने व्यवहार में आदत से देशी, जरुरत से स्वदेशी और मजबुरी में विदेशी के मंत्र को जीवन मे आत्मसात करना होगा. प्रमुख डॉ अवधेश कुमार देव, सह प्रमुख महेश कुमार, जयप्रकाश बारीक को बनाया गया. इन्द्र जीत सिंह, महेन्द्र पासवान, प्रकाश महेश्वरी, बबन झा, अरबिंद सिंह, दिलीप वर्मा, सुशील झा, अरुण चौधरी आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel