24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापरवाही से तटबंध के किनारे फ्लड फाइटिंग के हजारों बोरिया बर्बाद

लापरवाही से तटबंध के किनारे फ्लड फाइटिंग के हजारों बोरिया बर्बाद

आजमनगर प्रखंड के बहरखाल, आजमनगर व धबोल सहित कई अन्य जगहों पर आरडब्लूडी बिहार एफएफ लिखा हुआ फ्लड फाइटिंग की बोरियां पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. जो आने वाले दिनों में किसी भी तरह के उपयोग में नहीं लिया जा सकता है. बोरियां पूरी तरह से मिट्टी में मिल चुकी है. बोरियों की स्थिति काफी नाजुक हो चुकी है. अधिकारियों की लापरवाही के कारण या यूं कहें की देखरेख के अभाव में सरकार के खाते से निकाले गए लाखों रुपए का दुरुपयोग किया गया है. मिसाल प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न तटबंध पर रखे फ्लड फाइटिंग की बोरियां एक मिसाल है. हर वर्ष फ्लड को लेकर पूर्व से ही बाढ़ से ग्रसित क्षेत्र के विभिन्न जिलाधिकारियों को निर्देश दिए जाते हैं ताकि बाढ़ से प्रभावित लोगों को बचाया जा सके. डीएम द्वारा निर्देश पर पूर्व में गठित टीम द्वारा बहरखाल,आजमनगर एवं धबोल व कई अन्य जगहों पर जांच टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया था. तटबंध के किनारे रखें फ्लड फाइटिंग के बोरियों को अधिकारियों द्वारा अनदेखी कर दी गयी. परिणाम सरकार के राजस्व से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. एसडीओ धीरेंद्र कुमार से दूरभाष पर संपर्क साधा गया पर संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं रखा जा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel