मनिहारी सावन के दूसरी सोमवारी को मनिहारी गंगा घाट पर काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे. रविवार देर शाम से कांवरिया और श्रद्धालु मनिहारी पहुंच रहे थे. गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. गंगा जल लेकर गये. गोरखनाथ धाम समेत अन्य शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए निकले. स्थानीय श्रद्धालुओं ने मनिहारी गंगा स्नान कर शिव मंदिर में जलाभिषेक किये. सभी शिव मंदिरो में काफी भीड थी. गंगा घाट पर सुरक्षा के कडे बंदोबस्त थे. एसडीआरएफ की टीम गंगा घाट पर मौजूद थी. सावन सोमवारी को लेकर मनिहारी के शिव मंदिरों में शिव भक्ति गीत संगीत से माहौल भक्तिमय था. मनिहारी गंगा घाट पर नगर पंचायत की ओर से लाइट की व्यवस्था थी. गंगा घाट पर बेरकटिंग करायी गयी है. श्रद्धालुओं से बेरकटिंग के अंदर स्नान करने की अपील गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम कर रही थी. मनिहारी नगर मुख्यपार्षद गंगा घाट पर श्रद्धालुओं के सेवा में जुटे रहे. मौके पर नगर पार्षद ओम गुप्ता, गुलाब चौधरी, सहदेव यादव, पंकज यादव, मनोज पासवान, गजेंद्र यादव, तोफेज़, सरोज यादव,, हिरामन यादव, कुंदन यादव, पवन यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है