– जिला पुलिस की छापेमारी में 84 अभियुक्त गिरफ्तार कटिहार जिला पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 84 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर जिला पुलिस ने गुरुवार को विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 84 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. कांड में गिरफ्तार अभियुक्त की संख्या 42 रही है. अजमानतीय वारंट में 14, जबकि जमानतीय वारंट में 28 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. हत्या के मामले में एक तथा हत्या के प्रयास में दो आरोपित को गिरफ्तार किया है. आर्म्स एक्ट में एक आरोपित तथा पोक्सो एक्ट में चार आरोपित को गिरफ्तार किया है. शराब के मामले में पुलिस की कार्रवाई में 32 लोगों को गिरफ्तार कर 84 लीटर देसी शराब व 446.775 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. वाहन चेकिंग अभियान में 8.89 लाख रुपये ट्रैफिक पुलिस व जिला पुलिस ने वसूल किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है