बलिया बेलौन बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के चनदहर पंचायत के बघवा बांध ढाला के समीप शुक्रवार को दो बाइक की आमने- सामने टक्कर में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. सालमारी में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया भेजा गया है. लोगों ने बताया की दोनों बाइक तेज रफ्तार में एक-दूसरे से भिड़ गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चनदहर गांव का रब्बानी सहित दो युवक गंभीर है. दोनों बाइक आमने-सामने से तेज गति में थी. जैसे ही बांध ढाला के पास पहुंची. जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों ही व्यक्ति सड़क पर दूर जा गिरे और बुरी तरह जख्मी हो गये. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को उठाकर सालमारी अस्पताल ले गये. जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को पूर्णिया रेफर कर दिया गया. ग्रामीण क्षेत्र में भी बाइक सवार अक्सर तेज गति में बाइक चलते हैं. यही लापरवाही इस हादसे का मुख्य कारण मानी जा रही है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है व्यस्त सड़क पर गति सीमा का सख्ती से पालन कराया जाय. ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है