अमदाबाद अमदाबाद थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी कर 161 लीटर 250 एमएल विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. शराब लेकर जा रहे ऑटो एवं दो बाइक व शराब तस्कर के पास से दो मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किया है. पश्चिम बंगाल से अमदाबाद के रास्ते से विदेशी शराब लेकर जाने की सूचना अमदाबाद थानाध्यक्ष कुंदन कुमार को मिली थी. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम व एसआई जैकी कुमार व पुलिस बल के साथ दो अलग-अलग स्थानों से शराब तस्करों को बड़ी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल से शराब तस्करों द्वारा शराब लेकर अमदाबाद के रास्ते से ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम एवं एसआई जैकी कुमार व पुलिस बल के साथ रेकी करते हुए बेलगच्छी ढलान के पास से मनिहारी थाना क्षेत्र के धुरियाही गांव के महेश ठाकुर एवं पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत हरिशचंद्रपुर थाना क्षेत्र के उत्तर भाकुरिया गांव के राजेश मंडल को 14 लीटर 250 एमएल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों के पास से दो बाइक एवं एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है. दूसरे मामले में लाल बथानी किशनपुर के नारायण शाह के दुकान के सामने सड़क से ऑटो पर लदा 147 लीटर विदेशी शराब के साथ रौतारा थाना क्षेत्र के रौतारा गांव के जाकिर को गिरफ्तार किया गया. इसके पास से एक मोबाइल व शराब ले जा ऑटो को जब्त किया गया है. मद्य निषेध अधिनियम के तहत तीनों शराब तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है