28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोठिया में टोटो चालक ने बच्ची को कुचला, मौत

पोठिया में टोटो चालक ने बच्ची को कुचला, मौत

फलका/ समेली पोठिया थाना क्षेत्र के पोठिया-डूमर सड़क पर नहर के समीप शुक्रवार की रात्रि लगभग 9 बजे एक तेज रफ्तार टोटो ने एक तीन वर्षीय बच्ची को कुचल दिया. जिससे बच्ची की मौके पर मौत हो गयी. जबकि टोटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक बच्ची सोनाक्षी कुमारी उम्र-3 वर्ष वार्ड संख्या-ग्यारह पोठिया निवासी तथा जख्मी टोटो चालक रंजन चौधरी डूमर निवासी के रूप में हुई है.जख्मी टोटो चालक को पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी समेली ले गया. जहां अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने पोठिया – डूमर सड़क को करीब एक घंटे के लिए जाम कर मुआवजा की मांग कर रहे थे. सड़क जाम के कारण उक्त सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी. जिससे राहगिरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. घटना की सूचना पाकर पुअनि रामशंकर कुमार, पुअनि डोली कुमारी, सदलबल के साथ मौके पर पहुंच आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों को काफी समझाबुझा कर जाम हटवाया और दुर्घटनाग्रस्त टोटो को जब्त करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुट चुके थे. ग्रामीणों का आरोप था कि टोटो चालक शराब के नशे में धुत था. जानकारी के अनुसार मृत बच्ची सोनाक्षी कुमारी अपने भाई आदित्य कुमार उम्र-8 वर्ष के साथ गांव में आयोजित एक भोज कार्यक्रम से भोज खाकर वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान डूमर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार टोटो ने बच्ची को कुचलते हुए सड़क किनारे पलट गया. घटना में बच्ची की टोटो के नीचे दबने से मौके पर मौत हो गयी. टोटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मृत बच्ची का भाई आदित्य कुमार बाल-बाल बच गया. घटना को लेकर मृत बच्ची की मां पिंकी देवी, पिता अमित कुमार मंडल, दादी रेणु देवी सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel