अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़े के तहत आशा कार्यकर्ता व आशा फैसिलिटेटरों के साथ बैठक आयोजित की गयी. परिवार नियंत्रण अभियान व दस्त रोकथाम अभियान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. काउंसलर अमित कुमार ने बताया कि परिवार नियंत्रण पखवाड़े के तहत आशा कार्यकर्ता व आशा फैसिलिटेटर को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया. परिवार नियंत्रण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि यूनिसेफ के बीएमसी नवीन कुमार गौतम ने दस्त रोकथाम अभियान को लेकर जानकारी दी. बैठक में हेल्थ एजुकेटर रमेश ओहदार, बीसीएम सुधीर कुमार धीर, प्रतिमा देवी, संध्या देवी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी, आशा व आशा फैसिलिटेटर मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है