– दस प्रखंड के पांच सौ किसान लेंगे भाग कटिहार जूट कृषकों को 18 अगस्त को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि इसको लेकर सभी प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक सभी सहायक तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड बारसोई, आजमनगर, बलरामपुर, कुरसेला, कोढ़ा, हसनगंज को छोड़कर आदेश दिया गया है कि आईसीएआर एनआईएनएफइटी कोलकाता के वैज्ञानिकों द्वारा 18 अगस्त से जिले के उन्नत तरीके से जूट का रेशा प्राप्त करने के लिए एनआईएनएफईटी साथी पाउडर द्वारा जूट कृषकों को एनएफएसएम एवं एससीएसपी योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जाना है. कृषकों को जूट कटाई स्थल पर ही प्रायोगिक प्रशिक्षण किया जाना है. सभी अपने प्रखंड के जूट वाले स्थल का चयन एनएफएमएस योजना के तहत सामान्य जाति के पचास कृषक एवं एसएसीएसपी योजना के तहत अनुसूचित जाति के कृषक की भागीदारी होगी. जिसमें अनुसूचित जाति के कृषकों का जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य है. कटिहार, डंडखोरा, प्राणपुर, मनसाही, मनिहारी, अमदाबाद, कदवा, बरारी, समेली, फलका से पचास पचास किसानों की कृषक की सूची जाति प्रमाणपत्र के साथ आठ अगस्त अपराह्न चार बजे भेजने के लिए निदेशित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है