फलका हथवाडा पंचायत के बालू टोला साइकिल चौक से हथवाड़ा जाने वाली सड़क पर जल जमाव, कचरे के ढेर की समस्या से स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. थोड़ी सी बारिश होने पर गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है. लोगों का कहना है कि सड़क पर लगातार जल जमाव व कचरे के ढेर से न केवल दुर्गंध फैल रही है. बल्कि डेंगू, मलेरिया व अन्य संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है. बच्चों व बुजुर्गों को सड़क पार करना सबसे ज्यादा मुश्किल हो गया है. ग्रामीण सलीम, जुबेर, जमील, सिराज आलम, उस्मान,ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क पर नालिया बनायी जाय. जल निकासी की समुचित व्यवस्था हो. यदि यह समस्या दूर की जाती है तो लोगों को राहत मिलेगी. बीमारियों से भी बचाव संभव होगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या की अनदेखी से जनता का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो यह समस्या और भी विकराल रूप ले सकती है. मुखिया भारती कुमारी ने बताया की यह मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क है. गांव में नाली नहीं रहने के कारण जल जमाव हो जाता है. गांव तक पंचायत फंड से नाला का जल्द निर्माण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है