बरारी. काढ़ागोला में गंगा व बरंडी नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी से प्रखंड के बाढ़ से प्रभावित होने वाले 14 पंचायतों के करीब आधा दर्जन गांवों में गंगा का पानी प्रवेश करने लगा है. काढ़ागोला घाट पर गंगा पानी उफान पर है. गंगा दार्जलिंग सड़क व आजमपुर शंकर बांध में गंगा का पानी पहुंच गया है. निचले इलाकों में गंगा का पानी प्रवेश कर रहा है. लोग नदी के तेवर देख कर अभी से सुरक्षित स्थान की तैयारी में जुटे हैं. काढ़ागोला गंगा घाट पर पानी उपर चढ़ गया है. यहां स्पर संख्या 9 काफी सुरक्षित एवं व्यवस्थित बताया जा रहा है. स्पर 8 के निकट गंगा का दबाव बना हुआ है. धनकाहा में कटाव की स्थिति है. स्पर 10 बढ़हड़ा में पानी का दबाव बना हुआ है. बरंडी नदी का दबाव बांध पर काफी बना हुआ है. छह किमी लम्बी बरंडी बांध में बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा करीब 66 हजार बोरी की बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य कराया गया है. जबकि 42 किमी लम्बी आजमपुर शंकर बांध की सुरक्षा में कोई काम नहीं होने की बात ग्रामीण बताते है. बाढ़ का पानी मोहना चांदपुर, डहरा, कांतनगर, बकिया रानीचक, तरियानी, कौवामोड़, देवड़ाधार गांव, गुरुमेला, दक्षिणी व उत्तरी भण्डारतल, गंज टोला, दुर्गापुर, बैसागोविंदपुर का कुंडाराही, रघुनाथपुर आदि जो गंगा की पेट में हैं. वहां पहुंच गया है. कुछ गांव में पानी बाहर ही है तो कुछ गांव पानी से घिर चुका है. लोगों का आवागमन नाव से हो रहा है. नाव ही एक मात्र घर जाने का सहारा है. स्थानीय प्रशासन की चौकसी बनी हुई है. सीओ ने बताया कि बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. मोहनाचांदपुर के विद्यालय में भी पानी घुस गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है