कोढ़ा कोढ़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चेथरियापीर नहर पुल के पास से चोरी की एक अपाची बाइक, एक कट्टा और तीन कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपितों की पहचान लोकेंद्र कुमार सिंह 20 वर्ष, पिता स्व अखिलेश सिंह, निवासी बसगढ़ा, थाना कोढ़ा, अनुराग हांडी, 20 वर्ष, पिता संजय हांडी, निवासी महेशपुर, थाना कोढ़ा है. दोनों युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. तभी गुप्त सूचना के आधार पर कोढ़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें चेथरियापीर नहर पुल के पास से दबोच लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से एक चोरी की अपाची बाइक, एक कट्टा और तीन कारतूस बरामद किए गये. दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है