मनिहारी मनिहारी थाना के बौलिया वार्ड छह में बिजली की चपेट में आने से दो गायों की मौत हो गयी. पुशपालक सैदूल व पशुपालक अब्दुल जलील के मवेशी की मौत हुई. पशुपालक ने बताया कि उपर से बिजली का तार गया है. तार टूट कर नीचे गिरा. बिजली तार के चपेट में आने से मौत हो गयी. पशुपालक ने विद्युत विभाग से मुआवजा देने की मांग किया. सूचना पर बौलिया मुखिया जर्जिस आलम, सरपंच तस्लीम आरिफ समेत अन्य जन प्रतिनिधि पहुंचे. विद्युत कनीय अभियंता अभिजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिली है. पशु पालक से अपील है कि बारिश का समय है. मवेशी को विद्युत पोल व बिजली तार से दूरी पर रखे. उन्होंने मुआवजा मामले में बताया कि पोस्टमार्टम समेत अन्य प्रक्रिया पूर्ण करने पर मुआवजा का लाभ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है