कटिहार नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एलडब्लूसी ग्राउंड के समीप छापेमारी कर दो अपराधियों को एक देसी कट्टा, तीन कारतूस एवं चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर गंभीर कांड में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सहित अपराध पर नकेल कसने को लेकर पुलिस पदाधिकारी मुस्तैदी से कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है. इसी दरमियान नगर थाना पुलिस को कुछ अपराधियों की सूचना मिली. उक्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने एलडब्लूसी ग्रांउड के समीप छापेमारी कर दो अपराधी शिवम कुमार यादव पिता स्व सिकन्दर यादव, धुरियाही मोहना चांदपुर, योगेश यादव पिता शिवनारायण यादव, बुढ़िया टिकर दोनों थाना मनिहारी, जिला कटिहार को एक चोरी की बाइक, एक कट्टा, तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में नगर थाना में आरोपि के विरुद्ध कांड दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है