– अंतिम सोमवारी को लेकर जलाभिषेक के लिए अहले सुबह से भक्तों का लगा रहा तांता – घंटों कातार में खड़े रहकर लोगों ने किया जलाभिषेक बलिया बेलौन सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध गोरखनाथ धाम मंदिर में शिव भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. अंतिम सोमवारी के मौके पर दो लाख के करीब श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में पहुंच कर अपनी मनोकामना पूरी होने के लिए आशीर्वाद प्राप्त कर जलाभिषेक किया. एसडीओ दीक्षित श्वेतम, एसडीपीओ अजय कुमार, सीओ रिजवान आलम, थाना अध्यक्ष राजेश कुमार दल-बल के साथ उपस्थित होकर श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया. यहां दूर दराज पश्चिम बंगाल सहित पड़ोसी देश नेपाल, भूटान से भी शिव भक्त जलाभिषेक के लिए पहुंचे थे. मंदिर कमेटी ने कहा, शुक्रवार से शिवभक्तों के द्वारा मनिहारी से गंगा जल लाकर जलाभिषेक करने का सिलसिला प्रारंभ हो जायेगा. श्रावण पूर्णिमा पर इस वर्ष दस लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. सावन के अंतिम सोमवारी के मौके पर क्षेत्र के छोटे बड़े शिवालयों में सुबह से ही मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. पूजा अर्चना को लेकर महिलाओं एवं युवतियों में खासा उत्साह देखा गया. नवविवाहिता अपने पति की लंबी आयु एवं सुख शांति एवं युवतियां सुंदर वर के लिए सोमवार को सुबह से ही विभिन्न शिवालयों में पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने के लिए आशीर्वाद मांगा. ओम नमः शिवाय एवं बोल बम के जयकारे के बीच भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. सोमवारी को लेकर बाबा गोरखनाथ धाम में करीब दो लाख के करीब शिवभक्तों ने जल अर्पित किया. सुबह से ही गोरखनाथ धाम में जल चढ़ाने को लेकर शिव भक्तों का जनसैलाब पहली सोमवारी से अंतिम सोमवारी तक जारी रहा. शिवभक्तों की सुविधा के लिए हर तरह की व्यवस्था की गयी थी. कमेटी के सचिव पिंटू यादव, उपाध्यक्ष अक्षय सिंह, निरंजन यादव, फन्नी सिंह, देवनारायण नुनिया, सन्नी यादव, लालू दास, मिथुन यादव, राधाकांत घोष, राजू घोष, प्रशांत सिंह, बिट्टू सिंह, रामबिलास शर्मा, चन्दन यादव, गुड्डू शर्मा, कार्तिक साह, शंकर राय, सौरभ यादव, अंकित यादव, फनी दास, मिथुन साह आदि कमेटी के अन्य सदस्य सहित प्रशासन की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है