– बारसोई थाना में आवेदन देकर परिजनो ने जतायी अपहरण की आशंका बारसोई नगर पंचायत बारसोई के वार्ड संख्या तीन में मंगलवार की रात लगभग 8:00 बजे दो अलग-अलग परिवार से दो नाबालिग लड़की के गुमशुदगी को लेकर परिजन ने बुधवार को बारसोई थाना में आवेदन देकर अपहरण की आशंका जताते हुए न्याय की गुहार लगायी है. एक, परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनकी एक नाबालिग लड़की बगल के दुकान में अगरबत्ती लेने गयी थी. उसके बाद से लापता है. दूसरे परिवार की दूसरी नाबालिग लड़की सहेली से मिलने बगल में गयी थी. वह भी लापता है. दोनों के परिजन काफी खोजबीन किया. लेकिन दोनों लड़की नहीं मिली. दोनों के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए दोनों लड़कियों को सकुशल बरामद करने की मांग की है. परिजनों को डर सता रहा है कि अपहरण कर कोई अनहोनी न हो जाय. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने कहा कि दो नाबालिग के गुमशुदगी का आवेदन मिला हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही सुराग मिल जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है