23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेत में मोटर से पानी पीने के दौरान दो सगी बहनों की करंट से मौत, आधा दर्जन लोग घायल

खेत में मोटर से पानी पीने के दौरान दो सगी बहनों की करंट से मौत, आधा दर्जन लोग घायल

कदवा (कटिहार) कदवा थाना क्षेत्र के धनगामा पंचायत की बिन्दाबाड़ी बांध में धान रोपाई के क्रम में रविवार की शाम चार बजे मोटर से पानी पीने के दौरान करंट की चपेट में आकर दो सगी बहनों की मौत हो गयी जबकि, आधा दर्जन लोग करंट लगने से घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर अफ़रा-तफ़री मच गयी. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. धनगमा पंचायत की बिन्दाबाड़ी बहियार में जोबरा साह की खेत में धान रोपाई चल रहा था. इसी दौरान पानी पीने गयी धनगामा पंचायत वार्ड-6 निवासी हंजी किस्कू 18 वर्ष और जज्जी किस्कू 16 वर्ष दोनों के पिता मंजय किस्कू खेत में चल रहे मोटर से पानी पीने गयी. इसी दरम्यान करंट लगने से दोनों बहनें पानी में ही गिर गयी और मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. घटना को देख साथ में काम कर रही तल्लु मुर्मू की 17 वर्षीय पुत्री फूल मुर्मू, राजेश मुर्मू की 35 वर्षीय पत्नी मनिका देवी दौड़ कर दोनों को बचाने गयी तो वे दोनों भी करंट की चपेट में आ गयीं. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके बाद जब जोबरा साह मोटर बंद करने गये तो जोबरा साह भी बिजली करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये. मौजूद लोगों ने बताया कि उक्त घटना स्थल की पांच सौ मीटर की दूरी पर 55 वर्षीय शिवानंद शर्मा, 52 वर्षीय शेलदार राय, रइस के 16 वर्षीय पुत्र काशिम भी करंट ने की चपेट में आ गये. घटना को देख धान रोपाई कर रहे बांकी मजदूरों के हो-हल्ला करने पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने मृतक दोनों बहनें हंजी किस्कू, जज्जी किस्कू तथा गंभीर रूप से घायल फूल मुर्मू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज लाया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ सुनीता कुमारी ने दोनों सगी बहनों हंजी किस्कू व जज्जी किस्कू को मृत घोषित कर दिया तथा घायल फूल मुर्मू का प्राथमिक उपचार किया गया. दोनों मृतक सगी बहनें के पिता मंजय किस्कू एवं दो भाई दोनों दूसरे प्रदेश में मजदूरी करते हैं. घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. ग्रामीणों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना को लेकर बिजली एसडीओ अभय कुमार ने कहा कि मामले को लेकर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel