कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला जुराबगंज से दो शराब तस्करों को 44 लीटर शराब के साथ पुलिसने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान रोमित कुमार, पिता मुन्ना यादव, रोनित कुमार, पिता रंधीर यादव, दोनों नया टोला जुराबगंज निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों तस्करों को शराब के साथ मौके पर ही दबोच लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों तस्कर लंबे समय से शराब तस्करी में संलिप्त थे. इनकी गतिविधियों पर पुलिस की नजर बनी हुई थी. गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है