प्रतिनिधि, फलका पोठिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुशयारी पुल के समीप रंजो मंडल वासा के पास बैठी दो महिला गस्ती वाहन देख भागने लगी. पुलिस ने दलबल के सहयोग से घेर कर दोनों महिला को पकड़ लिया. दोनों महिला के पास विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने शराब तस्कर महिला अंजू देवी एवं रीता देवी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि दोनों तस्कर महिला रीता देवी पति अरविंद मंडल शब्दा निवासी एवं अंजू देवी पति मनोज रविदास पोठिया निवासी गिरफ्तार कर झोला की तलाशी ली गयी. दोनों महिला के झोला से तीन -तीन छह बोतल 750 एमएल 22.50 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. दस विदेशी शराब का पाउच 6.3 लीटर बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों महिला को मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है