समेली पोठिया थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने गश्ती के क्रम में सूचना पर पोठिया बाजार स्थित फौजी चौक के समीप एक देसी कट्टा व दो बाइक के साथ दो नाबालिग सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अवर निरीक्षक रामशंकर कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि पोठिया फौजी चौक के समीप चार लड़का दो बाइक से आकर जिसमें एक लड़का हाथ में देसी कट्टा लहरा रहा है. सत्यापन के लिए दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तो उक्त स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस के आने की आशंका पर चारों बाइक पर सवार होकर रामनगर की ओर फरार हुआ है. जिसके बाद पीछा कर चारों को पकड़ा व पूछताछ किया गया. पकड़ाये युवक ने अपना नाम सद्दाम मिर्जापुर पवई, छोटू कुमार पोठिया निवासी एवं दो नाबालिग मिर्जापुर पवई व पोठिया निवासी बताया. तलाशी के क्रम में सद्दाम के कमर से एक देसी कट्टा बरामद हुआ. जिसके बाद दोनों बाइक को जब्त कर चारों आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है