30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निगम के विभिन्न वार्डों में शिलान्यास के वर्षों बाद भी कार्य नहीं हो पाया शुरू, वार्डवासी परेशान

निगम के विभिन्न वार्डों में शिलान्यास के वर्षों बाद भी कार्य नहीं हो पाया शुरू, वार्डवासी परेशान

– कही अतिक्रमण का मामला, कही एनओसी का है चक्कर – पार्षद के शिकायत पर भी नहीं दिया जा रहा ध्यान – वार्डवासियों को आवागमन में हो रही परेशानी – दो विभाग के बीच फंसे है वार्ड चार के वार्डवासी कटिहार निगम के विभिन्न वार्ड के मुहल्लों को सड़कों का जाल बिछाकर राह भले ही आसान कर दिया गया है. लेकिन आज भी कई वार्ड के कई मुहल्लों के लोग सुलभ व सरल आवागमन को लेकर निगम प्रशासन की ओर टकटकी लगाये हुए हैं. ऐसा इसलिए कि विभिन्न वार्ड में सड़क निर्माण को लेकर कई वर्ष पूर्व शिलान्यास तो किया गया. लेकिन आज तक उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया. कई जगहों पर ऐसे सड़क शिलान्यास के बाद भी दो विभाग के बीच फंस कर वार्डवासी परेशान हैं. कहीं अतिक्रमण का मामला तो कहीं एनओसी का चक्कर काे लेकर वार्ड के लोगों की सड़क निर्माण कार्य को लेकर आंखें पथरा गयी है. इस मामले मे वार्ड के लोगों द्वारा सम्बंधित पार्षद को शिकायत करने का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसा इसलिए कि पार्षदों की बातें निगम प्रशासन द्वारा अनदेखी कर दिया जा रहा है. ऐसा कई पार्षदों का कहना है. वार्ड नम्बर चार में दिलीप यादव के घर से प्रजलता कुमारी पिता पंकज गुप्ता के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण का भी मामला इन मामले में एक है. उक्त वार्ड के लोगों का कहना है कि दिलीप यादव के घर से प्रजलता कुमारी पिता पंकज गुप्ता के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को लेकर मार्च 2024 में शिलान्यास किया गया. जिसका निर्माण कार्य नौ लाख 92 हजार पांच रूपये से कार्य किया जाना था. नगर निगम कटिहार क्षेत्रान्तर्गत पन्द्रहवां वित्त आयोग मद से सड़क का निर्माण किया जाना है. लेकिन वार्डवासी आज तक कार्य शुरू होने की राह तक रहे हैं. वार्ड के लोगों का कहना है इस तरह का कई मामला है. जहां शिलान्यास तो कर दिया गया. लेकिन आज तक कार्य शुरू नहीं किया गया. जिसके कारण वार्ड के लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इनलोगों ने मिलकर किया था सड़क शिलान्यास मार्च 2024 को उक्त सड़क का निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया. जिसमें मुख्य रूप से मेयर उषा देवी अग्रवाल, मुख्य अतिथि में तत्कालीन सांसद दुलालचन्द्र गोस्वामी, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक तारकिशोर प्रसाद, एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल, गरिमामयी उपस्थिति में उपमेयर मंजूर खान, निगम पार्षद वार्ड नम्बर चार के साबिर और कार्यकारी एजेंसी नगर निगम है. कहते हैं पार्षद बिना एनओसी व अतिक्रमण को लेकर उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. निगम प्रशासन को इससे अवगत कराया गया है. बीएमपी सात के समादेष्टा का दावा है कि बिविससपुल सात कटिहार के लॉंगरेंज बट के रास्ते में अतिक्रमण को हटाने के सम्बंध में 13 फरवरी 25 को निगम प्रशासन को लिखा गया है. जिसमें बताया गया है कि वाहिनी के लौंगरेंज फायरिंग बट पर जाने के रास्ते जो बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस सात कटिहार की निजी भूमि है. इस निजी भूमि में कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा जमीन को घेर कर कब्जा कर लिया है. विदित हो कि पूर्व में अंचल अमीन द्वारा भूमि की मापी कराकर उसे सीमेंट के पीलर से चिन्हित किया गया है.जबकि निगम प्रशासन द्वारा भूमि मापी के लिए विभाग को बार बार नोटिस दिये जाने के बाद भी मौजूद नहीं रहना जांच का विषय बना हुआ है. साबिर, पार्षद, वार्ड नम्बर चार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel