– वाहनों की तलाशी के साथ-साथ चालकों की भी ली जा रही तलाशी कटिहार सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिले में चल रही रोको टोको वाहन के तहत चेकिंग अभियान जारी है. एसपी शिखर चौधरी के निर्देश जहां एक और ट्रैफिक पुलिस जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला रखी है. दूसरी ओर दूसरी ओर जिला पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्र में वाहनों की. सघनता से जांच कर तलाशी ले है. रोको टोको अभियान के तहत सभी थाना क्षेत्रों की सीमाओं से यह अभियान जारी है. इस अभियान के तहत बाइक व कार की डिक्की की तलाशी ली जा रही है तो दूसरी ओर संदिग्ध वाहन चालकों की तलाशी भी ली जा रही है. जिससे अपराधी घटनाओं पर विराम लगें एवं मादक पदार्थ की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगे. बंगाल के सीमा से लगे जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों बलिया बेलौन, बलरामपुर, तेलता, सुधानी, आबादपुर, सालमारी आजमनगर, रोशना प्राणपुर आदि थाना क्षेत्र में विशेष कर सघनता से वाहन चेकिंग अभियान चलाई जाती है. क्योंकि कई बार अपराधियों ने जिले की सीमा से हथियार के साथ प्रवेश कर हत्या डकैती लूट जैसी बड़ी घटना को अंज़ाम देकर पुनः बंगाल निकल जाते हैं. इसी बात को लेकर जिले में रोको टोको अभियान के तहत पुलिस की वाहन चेकिंग अभियान जारी है. शहरी क्षेत्र की बात की जाए तो फोरलेन, एन एच 31, एनएच 81से सटे शहरी क्षेत्रों में भी कप्तान के निर्देश पर थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी वाहन चेकिंग अभियान जारी रखें हई है. इस दौरान उन वाहन चालकों की तलाशी के साथ-साथ उसके दस्तावेज की भी जांच कर जुर्माना भी वसूल रही है. शनिवार को ट्रैफिक पुलिस व जिला पुलिस की ओर से जारी चेकिंग अभियान में 11.46 लख रुपए जुर्माना राशि वसूल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है