कोढ़ा कोलासी पुलिस ने जिला प्रशासन के निर्देश पर कोलासी बाजार में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. यह अभियान क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों के पालन को सुनिश्चित करने व सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाया गया. अभियान के दौरान कोलासी पुलिस ने विशेष रूप से दोपहिया वाहनों की जांच की. जिन वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. उन्हें न केवल मौके पर जागरूक किया गया. बल्कि चालान भी काटा गया. इसके अलावा वाहन स्वामियों से उनके वाहन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज जैसे बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र, रजिस्ट्रेशन बुक आदि की भी सख्ती से जांच की. कोलासी बाजार और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कोलासी पुलिस ने बताया कि इस तरह के सघन जांच अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाये जायेंगे. ताकि आम लोगों में ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर जागरूकता बढ़े और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके. पुलिस ने आमलोगों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें और सभी जरूरी कागजात साथ रखें. ताकि किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है