23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

– रोड नहीं तो वोट नहीं का लगाया नारा हसनगंज प्रखंड स्थित कालसर पंचायत के तिनगछिया गांव में सोमवार को पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतर रोड नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. डोमनी देवी, नीरो देवी, पवन उरांव, फूलो देवी, मसोमात रतव, शिकिया देवी, उर्मिला देवी, चंदन कुमार, चंचल, रानी देवी, रामलाल उरांव, चमनी देवी, मंजो देवी, लक्ष्मी प्रसाद मंडल, गोपी उरांव, बोकाई मंडल, कलावती देवी सहित ग्रामीणों ने बताया कि तीनगछिया गांव से कबैया गांव मुख्य सड़क को जाने वाली कच्ची सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. बरसात के दिनों सड़क में ठेहूना भर किचड़ जमा हो जाता है. साथ ही जलजमाव की समस्या हो जाती है. जिसमें गाड़ी तो दूर पांव पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है. आजादी के दशकों बीत जाने के बाद भी हमलोगों को पक्की सड़क नसीब नहीं है. सरकार हर गांव हर गली में सड़क पहुंचाने का काम कर रही है. बावजूद हमारे गांव से पूर्णिया जाने वाली यह मुख्य सड़क है जो आज तक पक्की सड़क नहीं बनी. लोगों ने विभाग की इस लचर व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करते हुए नारेबाजी किया. लोगों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद सहित विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया. बावजूद इस पर आज तक कोई पहल नहीं हुआ. बताया सिर्फ चुनाव के समय नेता आते हैं और रोड बना देने का झूठा वादा कर चले जाते हैं, लेकिन सड़क नहीं बनती है. बीडीओ रीना कुमारी ने बताया कि स्थल पर पहुंच इसका जायजा लिया जायेगा. अगर पंचायत स्तर से यह सड़क बनने लायक होगी तो इसे पंचायत समिति मद से बना दिया जायेगा. नहीं तो सड़क निर्माण को लेकर जिला को पत्र लिखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel