बलिया बेलौन महानंदा नदी के पूर्वी तटबंध के किनारे मुख्य सड़क से सटाकर बिजली सप्लाई के लिए 11 हजार उच्च क्षमता के लिए पोल लगाने का शेखपुरा पंचायत के ग्रामीणों ने विरोध कर दिया. कहा, तटबंध के मुख्य सड़क से सटा कर पोल लगाये जाने से तटबंध का रास्ता कम हो रहा है. ऐसे में ग्रामीणों के साथ बाढ़ के समय तटबंध की निगरानी के लिए बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी को आने जाने में परेशानी होगी. एकबाल हुसैन, जुनेद अशरफी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पोल लगाने के कार्य रोकते हुए संवेदक से पोल लगाने का नक्शा की मांग की. तटबंध पर मुख्य सड़क छोड़ कर पोल लगाने होंगे. ऐसा नहीं करने पर काम रोका जायेगा. ग्रामीणों ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता से दूरभाष पर तटबंध के किनारे पोल गाड़ने की जानकारी पूछे जाने पर बताया की बिजली विभाग द्वारा कोई सूचना नहीं दिया है. तटबंध के मुख्य सड़क के बगल में पोल लगाने से रोका जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है