27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल मैदान में बास्केटबॉल कोट निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका

खेल मैदान में बास्केटबॉल कोट निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका

फुटबॉल के लिए मैदान छोटा होने का लगाया जा रहा आरोप कदवा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुम्हला में मनरेगा से चल रहे खेल मैदान निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने रोक लगा दी. धपरसिया पंचायत के नरगद्दा गांव में अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुम्हला के भूमि पर खेल मैदान निर्माण कार्य सुनिश्चित हुआ है. जिसका कार्य मनरेगा योजना के तहत लाखों की लागत से शुरू हुआ है लेकिन अब खेल मैदान बनने में बाधा उत्पन्न हो रही है. ग्रामीणों ने खेल मैदान के कार्य पर रोक लगा दी है. ग्रामीणों ने खेल परिसर के कार्य को यह कहकर रोक लगायी है कि उक्त मैदान में हमलोग फुटबॉल खेला करते हैं. अगर खेल परिसर के तहत बास्केटबॉल का कोट बनाया जायेगा तो फुटबॉल खेल के लिए मैदान छोटा पड़ जायेगा और हमलोगों को फुटबॉल खेल का टूर्नामेंट कराने में एवं फुटबॉल खेलने में समस्या उत्पन्न होगी. जिसको लेकर ग्रामीणों ने कार्य पर रोक लगाया है. मामले को लेकर कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार मनीष, कनीय अभियंता संजय कुमार, अनुज कुमार, बीएफटी नवीन कुमार मेहता कार्य स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने किसी की भी नहीं सुनी. इस बावत पूछे जाने पर कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार मनीष ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार कदवा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में सरकारी भूमि पर खेल परिसर निर्माण कार्य होना है. जिसका कार्य प्रगति पर है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुम्हला की मैदान में खेल परिसर योजना के तहत बास्केटबॉल के कोट का ढलाई होना था. जिस पर ग्रामीणों ने रोक लगा दिया है. जबकि कार्य को लेकर विद्यालय से एनओसी लिया गया है. बावजूद इसके ग्रामीण सरकारी कार्य पर बाधा उत्पन्न कर रहे है. फिलहाल कार्य को बंद कर दिया गया है. जिसकी रिपोर्ट जिला सुपुर्द कर दिया जायेगा. उसके बाद जिला से जो आदेश आयेगा उसके अनुसार कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel