मनिहारी मनिहारी कै हंसवर के समीप सर्विस रोड देने की मांग को लेकर शनिवार को विरोध प्रदर्शन ग्रामीणों ने किया. नारायणपुर- साहिबगंज फोरलेन सडक में हंसवर के समीप चढ़ने के लिए सर्विस सड़क देने की मांग ग्रामीण कर रहे है. एनएच 131 ए पर सीएच टू प्लस 558 में सर्विस रोड नहीं दिया गया. केवाला पूर्व मुखिया मनोज कुमार मंडल, सरपंच उदय रजक, पंसस मुन्ना रजक समेत सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया. सड़क निर्माण करने वाली कंपनी डीबीएल पर मांग का अनदेखी करने का आरोप लगाया. पूर्व मुखिया मनोज कुमार मंडल ने बताया कि सांसद के माध्यम से परिवहन मंत्री और एनएचआई को सर्विस रोड को लेकर मांग पत्र भेजा गया था. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. दर्जनों गांव के लोग इससे परेशान है. आज शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया. जल्द मांग पूरा नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन किये जायेंगे. सूरज मंडल, अशोक परिहार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है