Viral Video: अब तक आपने शराब तस्करी के कई तरीकों के बारे में सुना होगा, लेकिन बिहार के कटिहार में महिला तस्करों के अनोखे तरीके को देखकर आप हैरान रह जाएंगे. बिहार के उत्पाद विभाग ने शराब तस्करी के इस अनोखे तरीके का पर्दाफाश किया है. बिहार के कटिहार जिले में पुलिस ने शुक्रवार को दो महिलाओं को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है.
जानें पूरा मामला
शराब तस्कर वास्तव में हिजाब और महिलाओं का उपयोग कर रहे हैं. कटिहार में दो महिलाएं साड़ी के ऊपर बुर्का पहनकर और गर्भवती होने का दिखावा करते हुए शराब की तस्करी कर रही थीं. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई हैं. यह कार्रवाई मनिया रेलवे स्टेशन पर की गई.
उत्पादक अधीक्षक ने जानकारी दी कि गिरफ्तार की गई दोनों शराब तस्कर महिलाओं की पहचान वीणा देवी और नंदिनी देवी के रूप में हुई है. ये दोनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपराथारी टोला की निवासी हैं. उनके पास से क्रमशः 9 लीटर और 8 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
Viral हो रहा है ये Viral
इंस्टाग्राम के एक पेज इंडियन में इस वीडियो में देखा जा सकता है कैसे एक महिला ने कैसे बुर्के में शराब छुपाया है. एक यूजर ने कमेंट किया है बिहार इज नॉट फॉर बिगेनर्स, वहीं एक कमेंट में यूजर ने लिखा है लीगल ही कर लो. कमसे कम टैक्स तो मिलेगा.एक यूजर ने लिखा है आंटी पकड़ी गई, अब पार्टी कैंसल करनी होगी. एक यूजर ने लिखा है अब कौन लाएगा बोतल