फलका प्रखंड के बरेटा विजय टोला गांव के पीछे नहर में शुक्रवार की सुबह 10 बजे अचानक पानी आ जाने से नहर के बांध से पानी रिसाव होने से ग्रामीण व किसान परेशान है. पानी निकलते देख स्थानीय ग्रामीण व किसान को बड़ी नुकसान होने की आशंका है. जिसको लेकर किसान व ग्रामीण बांध बांधने की कोशिश कर रहे हैं. स्थानीय ग्रामीण शंभू ठाकुर, बालेश्वर शाह, हंजू मुर्मू, राजू मुर्मू, मीना देवी ने बताया कि नहर की बांध से पानी निकल रही है. धीरे-धीरे पूरी तरह से बांध टूटने के कगार पर आ रही है. अगर ससमय बांध सही से मरम्मत नहीं किया जायेगा तो यह बांध टूट कर हमलोगों का फसल बर्बाद कर देगी. यहां कई घरों में पानी घुस जायेगा. लोग काफी भयभीत है और बांध बांधने में परेशान है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है. अब तक कोई भी नहीं पहुंचे हैं. इस मामले में फलका प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी सौरभ से संपर्क करने पर उन्होंने बताया के सूचना मिली है. नहर विभाग को सूचना दी गई है और कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है