आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के आजमनगर बाजार स्थित महादलित टोला को जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील रहने के कारण सालों भर जलजमाव की स्थिति बनी रहता है. जबकि हेडक्वार्टर के मुखिया डॉ भरत कुमार राय का आवास उक्त रोड के निकट अवस्थित है. उनके घर के आगे गड्ढे हैं और सालों भर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. ग्रामीणों के अनुसार इस स्थिति में चलने की लोगों को आदत बन चुकी है. मोहल्ले के लोगों की माने तो उक्त सड़क का निर्माण पीसीसी ढलाई कार्य से हुई थी. साल डेढ़ साल बीतने के बाद ही सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी. जलजमाव की स्थिति को बरसों से झेलते हुए मोहल्ले के लोग आवागमन करने को मजबूर है. मोहल्ले के लोगों ने जिला पदाधिकारी कटिहार से उक्त सड़क निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है