बलरामपुर बिहार सरकार ने घोषणा की 1 अगस्त 2025 से बिहार के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जायेगी. सरकार के इस फैसले का बारसोई के भाजपा नेता सौरव यादव ने स्वागत किया है. सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक निर्णय बताया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा को धन्यवाद दिया है. कहा कि इस घोषणा के माध्यम से सरकार ने जनकल्याण की दिशा में एक अहम कदम उठाया है. इस योजना का सीधा फायदा बिहार के 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को मिलेगा. खासकर उन गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को, जिनके लिए बिजली का बिल एक बड़ी चिंता का विषय होता है. अब उन्हें इस बोझ से काफी हद तक राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है