फलका पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर चौक पर शराब पीकर हो हंगामा कर रहे दो शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि गस्ती के क्रम में सूचना मिली कि दो व्यक्ति डूमर चौक के पास शराब पीकर हो-हंगामा कर रहे है. पवन कुमार ग्राम खैरा लाल चंद व प्रभाष कुमार ग्राम चकला मौलानगर दोनों थाना-पोठिया निवासी है. ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किया तो शराब पीने की पुष्टि हुई. शराब पीने की पुष्टि होते ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है