महिला ने लगाया आरोप डायन कहकर पीटा गया फोटो कैप्शन- सदर अस्पताल में इलाजरत घायल कटिहार कोढ़ा थाना क्षेत्र के मधुरा गांव में डायन का आरोप लगाकर एक महिला के साथ उनके रिश्तेदारों ने मारपीट किया है. बीच बचाव करने पहुंची महिला की पुत्री और पुत्र को भी पीटकर घायल कर दिया. घटना पश्चात पीड़िता कोलासी शिविर पहुंची और घटना की शिकायत की. पुलिस ने महिला को घायल अवस्था में देखकर पहले उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां महिला का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. घटना के बारे में घायल महिला सनोखा देवी ने बताया कि उनका भैसुर कमलदेव महलदार पिछले कई महीनों से बीमार है. उनकी बीमारी को लेकर भैंसुर की पत्नी मनिया देवी और उनका पुत्र घघुल महलदार, पवन महलदार और जीतू महलदार ने आरोप लगाया कि जादू टोना करके कमलदेव महलदार को उन्होंने बीमार किया है. साथ ही उनके घर में आने जाने वाले लोगों का बीमारी का कारण वही है. इसी बात को लेकर जेठानी और भतीजे उन्हें डायन कहकर ताना मारते हैं और गाली गलोज करते है. जब इसका विरोध पीड़िता ने की तो आरोपित पक्ष ने उसे पीट दिया. मार खाता देख उनका पुत्र आकाश कुमार और उनकी दो पुत्री बीच बचाव करने पहुंची तो उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया. फिलहाल शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मामला डायन कहकर प्रताड़ित करने का है या फिर जमीनी विवाद का है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है