आजमनगर पुलिस ने 15 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार आजमनगर पुलिस गुप्त गुप्त सूचना मिली एक महिला शराब तस्कर शराब बेचती है. सूचना के सत्यापन के लिए कामद टोला पंचायत देवगांव में जांच की गयी. जांच में देखा कि एक महिला देशी शराब बेचने का काम कर रही थी. पुलिस को देख महिला भागने लगी. खदेड़ कर पकड़ा. मानो देवी, कामद टोला, पंचायत देवगांव, थाना आजमनगर निवासी के घर की तलाशी ली गयी तो तलाशी के क्रम में घर में रखे 15 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. महिला को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 15 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है