कोढ़ा रौतारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान रीना देवी, पति रूपलाल उरांव, कोठी टोला, रौतारा थाना निवासी के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 22 लीटर देशी शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, रीना देवी लंबे समय से शराब तस्करी में संलिप्त थी. फिलहाल महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है