21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला लाभार्थी संवाद कार्यक्रम कटिहार विधानसभा में आयोजित

महिला लाभार्थी संवाद कार्यक्रम कटिहार विधानसभा में आयोजित

कटिहार भाजपा संगठन के प्रवासी महिला विस्तारक कार्यक्रम के तहत कटिहार ग्रामीण मंडल के हफलागंज कला भवन में महिला लाभार्थी संवाद कार्यक्रम कटिहार विधानसभा महिला कार्यक्रम प्रभारी आरती चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. संवाद की मुख्य वक्ता झारखंड हटिया विधानसभा चुनाव प्रत्याशी महिला विस्तारक सीमा शर्मा एवं चतरा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनामिका देवी उपस्थित होकर केंद्र व राज्य सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं के महिला लाभार्थियों से बातचीत किया. बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय लाभार्थी महिलाओं से प्रवासी महिला विस्तारक सीमा शर्मा ने संवाद करते हुए केंद्र सरकार की महिला हितैषी कई योजनाओं की जानकारी दी. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने एवं भाजपा से जुड़ने का आह्वान किया. चतरा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनामिका देवी ने लाभार्थी से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के साथ ही हम सभी महिलाओं के उत्थान व सम्मान के लिए लगातार कार्य कर रहे है. महिला संवाद कार्यक्रम का संचालन भाजपा के निर्वतमान मंडल अध्यक्ष व जिला कार्यालय मंत्री अजय कुमार दास ने किया. अमदाबाद प्रखंड के लखनपुर पंचायत की मुखिया स्वेता राय, पंकज कुमार दास, राजकुमार शर्मा, राजेश वर्णवाल, सुशील शर्मा, कुन्नू झा, राजीव कुमार भगत, लक्ष्मी साह, सुधीर पासवान, राजीव चौरसिया, शंकर पासवान, तुलसी साह, प्रतिभा सिन्हा, बबीता सिन्हा के साथ ही बड़ी संख्या में लाभार्थी महिला उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel