कटिहार. लायंस क्लब कटिहार की महिला सदस्यों ने एक होटल में सावन उत्सव मनाया. क्लब के अध्यक्ष लायन काजल महासेठ ने बताया कि सावन मिलन समारोह का मुख्य उद्देश्य आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने के साथ ही महिलाओं में सामाजिक जागरूकता और सेवा को प्रति प्रोत्साहन देना है. यह एक ऐसा अवसर है जब महिलाएं एक साथ आती हैं. त्योहार मनाती हैं, और एक दूसरे के साथ खुशी बांटती हैं. प्रोजेक्ट चेयरमैन वाणी मेंगानी के साथ कोषाध्यक्ष अंकिता सरकार ने कहा कि सावन का महीना भगवान शिव, माता पार्वती के मिलन का प्रतीक माना जाता है. इस महीने में महिलाएं विशेष रूप से झूला झूलती हैं. भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. मौके पर विभिन्न प्रकार के गेम के साथ लाजीज व्यंजन की भी व्यवस्था थी. मौके पर उपस्थित क्लब के पूर्व अध्यक्ष स्वर्ण चमरिया, अवंतिका परमार ने कहा कि माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भी सावन मिलन समारोहों का आयोजन किया जाता है. इस समारोह में सदस्यों में प्रीतम पूर्वे, स्मिता अग्रवाल, अपर्णा जायसवाल, लीला पोद्दार, बबिता गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, ज्योत्स्ना साह, प्रतिमा प्रसाद, किरण देवी आदि कई महिला सदस्य उपस्थित थे. क्लब के पीआरओ प्रिया गुप्ता ने कहा कि इस समारोह मे नृत्य, संगीत के अलावा खेल, अन्य गतिविधियां शामिल होती थी. उन्होंने कहा कि सावन मिलन समारोहों का एक और महत्वपूर्ण पहलू पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है