कटिहार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशु के बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में अब हर महीने तीन दिन गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) करायी जायेगी. सोमवार को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच कराई जाती है. इसमें सभी गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की आवश्यक रूप से स्वास्थ्य परीक्षण एवं एएनसी जांच होती है. एएनसी के दौरान गर्भवती महिलाओं का वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, शुगर, एचआईवी एवं मलेरिया से बचाव को लेकर जांच की जाती है. अब महीने में तीन बार जांच के बाद सभी गर्भवती महिलाओं को आवश्यक चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जायेगी. जिससे मां और शिशु स्वस्थ और सुरक्षित रह सकेंगे. जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक माह तीन दिन प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच करते हुए उच्च जोखिम वाली महिलाओं को चिन्हित कर सभी को आवश्यक स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध करायी जाय. जिससे मां और होने वाला नवजात शिशु बिल्कुल स्वास्थ और सुरक्षित रह सके. सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया की प्रत्येक माह तीन दिन प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित अब की जायेगी. अब सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को 9, 15 और 21 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जायेगा. जिसमें गर्भवती महिलाओं की सभी तरह की आवश्यक जांच की जायेगी. लाभार्थियों को आवश्यक स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जायेगी. प्रसव पूर्व होने वाली जांच के बाद आवश्यकतानुसार चिकित्सीय सलाह व दवाइयां निःशुल्क दी जायेगी. इस दौरान गर्भवती महिलाओं व साथ में आने वाले अभिभावकों को भी प्रसव से संबंधित जोखिमों की जानकारियों से अवगत कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है