24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर पंचायत वार्ड 11 सिवाना में वर्क शेड सौन्दर्यीकरण का उदघाटन मुख्य पार्षदने किया

नगर पंचायत वार्ड 11 सिवाना में वर्क शेड सौन्दर्यीकरण का उदघाटन मुख्य पार्षदने किया

– नागरिकों को सौंपा वर्क शेड, 19 वर्षों बाद हुआ कायाकल्प बरारी नगर पंचायत बरारी के वार्ड 11 सिवाना की वार्ड पार्षद पार्वती देवी की अध्यक्षता में आयोजित वर्क शेड सौदर्यीकरण का उद्घाटन मुख्य पार्षद बबीता कुमारी ने फीता काटकर व नारियल चढ़ाकर किया. मुख्य पार्षद ने कहा नगर का विकास करना एक मात्र लक्ष्य है. मेरा जीवन संघर्ष से भरा है. जीवन में संघर्ष होना जीवन के लिए लाभकारी है. सभी वार्डो का विकास प्राथमिकता में है. पंचायत चुनाव में वार्ड ग्यारह का मतदान केन्द्र भी है. वर्क शेड का सौंदर्यीकरण कार्य नगर विकास व आवास विभाग बिहार सरकार द्वारा नगर पंचायत से प्राककलित राशि 13 लाख से सौंदर्यीकरण कार्य पूरा किया गया है. किसी भी प्रकार की पंचायत व बैठक में जगह का उपयोग करें. स्वच्छ रखे. वार्ड पार्षद पार्वती देवी ने बताया कि वार्ड में वर्कशेड बनने से वार्ड के लोगों को इसका पूरा लाभ मिलेगा. वार्ड कार्यालय स्थापित होगा. ताकि लोगों का काम कराया जा सके. एक सभाकक्ष, एक कार्यालय व एक आगंतुक हॉल बनाया गया है जो पूर्ण सुसज्जित है. यह वर्क शेड के लिए वर्ष 2006 में सिवाना के एक समाजसेवी द्वारा .04 डिसमल बना था. 19 वर्षों बाद इसका कायाकल्प हुआ. स्वरा, विशाल कुमार, पल्लवी कुमारी, अंजेश कुमार चौहान, राजकुमार राय, भोला चौहान, मैमूर, सोनू तिवारी, कैलाश भगत, सच्चिता नंद मेहता, मिथिलेश चौहान सहित नगर पंचायत कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel