25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखाड़े में नौजवानों ने मार्शल आर्ट व करतबों दिखाये

अखाड़े में नौजवानों ने मार्शल आर्ट व करतबों दिखाये

कोढ़ा प्रखंड के दक्षिणी सिमरिया पंचायत के करमू टोला वार्ड संख्या 5 में मुहर्रम के अवसर पर एक भव्य मेले का आयोजन किया गया. स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मेला पूरी तरह से धार्मिक सौहार्द और सांस्कृतिक उत्सव का प्रतीक बना रहा. मेले में बने खास अखाड़े में स्थानीय नौजवानों ने पारंपरिक मार्शल आर्ट और करतबों का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे. इन करतबों में लाठी चलाना, तलवारबाज़ी, अग्नि प्रदर्शन जैसे रोमांचक क्रियाएं शामिल थीं। करतबों की प्रस्तुति से मेले में अलग ही ऊर्जा और उत्साह का संचार देखने को मिला. मेले में बच्चों के लिए खिलौनों की दुकान, मिठाई और आइसक्रीम की स्टॉल, महिलाओं के लिए श्रृंगार की दुकानों सहित विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे, जिससे हर आयु वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ उपलब्ध था. लोग जमकर खरीदारी करते और मेले का आनंद लेते नजर आए. अखाड़ा और मेला स्थल पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. स्थानीय प्रशासन और आयोजन समिति ने मिलकर व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा. मोहर्रम के इस पावन अवसर पर आयोजित यह मेला न केवल धार्मिक भावनाओं का सम्मान था, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को भी जीवंत करने का एक सुंदर प्रयास साबित हुआ।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel