कटिहार केंद्रीय सिपाही चयन परीक्षा को लेकर गांधी उच्च विद्यालय में आयोजित परीक्षा केंद्र पर नकल कराने पहुंचे एक व्यक्ति को सात प्रवेश पत्र एवं एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. सहायक थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि परीक्षा केंद्र के समीप एक संदिग्ध युवक नकल कराने के प्रयास में है. उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. सहायक थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर एक व्यक्ति भानु कुमार भारती 28 वर्ष, पिता अशोक यादव, सहोरी थाना बिहपुर (नवगछिया) जिला भागलपुर को बिहार पुलिस भर्ती एग्जाम में फर्जी कराने आये उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया. पुलिस ने तलाशी के दौरान सात प्रवेश पत्र एक मोबाइल बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपित के बाइक भी बरामद किया है. इस संदर्भ में स्थानीय थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर करवाई में पुलिस जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है