24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा राजद का 30 जुलाई को टाउन हॉल में होगा महासम्मेलन

युवा राजद का 30 जुलाई को टाउन हॉल में होगा महासम्मेलन

कटिहार कटिहार में 30 जुलाई को युवा राजद का महासम्मेलन होगा. तैयारी जोरों पर की जा रही है. शहर के टाउन हॉल में युवा राजद के महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए युवा राजद ने पूरी ताकत झोंक दी है. सम्मेलन की तैयारी को लेकर एक हाई लेवल बैठक का आयोजन किया. युवा राजद से जुड़े सभी प्रखंड अध्यक्ष और प्रमुख नेता शामिल हुए. यह बैठक युवा राजद के प्रदेश महासचिव सह मनिहारी मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव के आवास पर आयोजित की गयी. बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और युवाओं को जोड़ने पर खास चर्चा हुई. नेताओं ने यह संकल्प लिया कि इस सम्मेलन के ज़रिए कटिहार से महागठबंधन के पक्ष में माहौल बनाया जायेगा. सम्मेलन में युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव समेत राज्य के कई प्रमुख युवा नेता शिरकत करेंगे. संगठनात्मक मजबूती, बेरोजगारी, शिक्षा और युवा सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर भी फोकस रहेगा. युवा राजद प्रदेश महासचिव सह मनिहारी मुख्य पार्षद राजेश कुमार ने कहा, यह सम्मेलन सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि 2025 विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल है. युवाओं की भागीदारी से महागठबंधन को और ताकत मिलेगी. राज्य में एनडीए को कड़ी चुनौती दी जायेगी. कटिहार में होने वाला यह सम्मेलन न सिर्फ स्थानीय स्तर पर, बल्कि राज्य की राजनीति में भी एक बड़ा संदेश देगा. संयोजक पंकज कुमार यादव, कुरसेला प्रखंड अध्यक्ष गणेश यादव, आजमनगर प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रशेखर मंडल, मनसाही प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार ठाकुर, बरारी प्रखंड अध्यक्ष चन्दन कुमार सिंह, डंडखोरा प्रखंड अध्यक्ष शैयद शफीक अहमद, कोढ़ा प्रखंड अध्यक्ष नकुल कुमार मेहता सहित कई प्रखंड के युवा प्रखंड अध्यक्ष मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel