बरारी अंचल पदाधिकारी के कक्ष में सीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित राजस्व कर्मचारी की समीक्षा बैठक में सभी राजस्व कर्मचारी को कार्यों का निष्पादन ससमय करने का सख्त निर्देश दिया गया. कार्यों में शिथिलता पर कार्रवाई के संकेत दिये. सीओ ने राजस्व कर्मचारी को अपने अपने कार्य क्षेत्रों में बने रहने को कहा. उन्होंने बताया कि अंचल से संबंधित कार्यो का निष्पादन करें. ताकि जनता को भटकना ना पड़े. उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश पर सभी पंचायतों में राजस्व महाशिविर का आयोजन 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक प्रत्येक पंचायतों में लगाया जाना है. इसके लिए तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया. सीओ ने राजस्व कर्मचारी के मौजा वार कार्यो की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में मोहन यादव, कृष्ण कुमार, मिथुन कुमार सहित राजस्व कर्मचारी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है