चौथम. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी चौथम अंचल का 29वां अंचल सम्मेलन शहीद कां सत्यनारायण सिंह नगर ठुट्टी पंचायत भवन में गुरुवार को संपन्न हो गया. सम्मेलन की अध्यक्षता जोगिंदर शर्मा, महेंद्र महीप, रूबी कुमारी ने की. इससे पहले सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कामरेड प्रमोद प्रभाकर ने किया. प्रमोद ने कहा कि भाकपा सम्मेलन के दौर से गुजर रही है. 2025 का साल भाकपा के लिए महत्वपूर्ण साल है. राज्य सम्मेलन आठ से 12 सितंबर को पटना में आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर आठ सितंबर को रैली निकाली जायेगी. रैली में हजारों हजार की संख्या में भाग लेने आह्वान किये. सम्मेलन के मौके पर भाकपा अपने संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम कर रही है. इस दौरान उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत कर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने का आह्वान किया. मौके पर सहायक जिला सचिव पुनीत मुखिया, भाकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभाशंकर सिंह, अंचल मंत्री अनिल कुमार सिंह ने सांगठनिक रिपोर्ट व जोगिंदर शर्मा द्वारा राजनीतिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया. मौके पर 25 सदस्य की अंचल परिषद का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अनिल कुमार सिंह छठी बार अंचल मंत्री व चंद्रदेव तांति ,योगेंद्र शर्मा सहायक शाखा मंत्री चुने गए. सम्मेलन के अवसर पर शहीद कामरेड सतनारायण सिंह, शहीद बद्री नारायण सिंह, शहीद जयप्रकाश सिंह, शहीद मेदनी साह, दिवंगत कामरेड गोपाल दास के तैल चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है