खगड़िया. मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र उत्तरी पंचायत के सबलपुर गांव स्थित अवैध दवा दुकान में बुधवार को औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की. इस दौरान दुकान से 51 प्रकार की दवा बरामद की गयी. सहायक औषधि नियंत्रक पंकज कुमार वर्मा की निगरानी में छापेमारी की गयी. बताया जाता है कि सबलपुर निवासी मंजूर आलम के पुत्र एहतेशाम आलम के अवैध दवा दुकान में छापेमारी की. सहायक औषधि नियंत्रक ने बताया कि छापेमारी में अवैध रूप से संचालित दवा दुकान से 51 प्रकार की दवा जब्त किया गया. बिना लाइसेंस वाली औषधियों को प्रपत्र-16 के तहत जब्त की गयी. बताया कि आगे अभियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. उन्होंने बताया कि आम जनता को असुरक्षित व अवैध दवाओं के खतरे से बचाना है. बताया कि अवैध दवा विक्रेताओं के खिलाफ छापेमारी जारी रहेगी. छापेमारी दल में औषधि निरीक्षक टू नरेश सिंह, औषधि निरीक्षक सदर-3 राजाराम मनोहर राय, सरोज कुमार, पीटीसी 8 सहित पुलिस बल शामिल थे.
पहले भी इस दवा दुकानदार पर हो चुकी है कार्रवाई
बताया कि एहतेशाम आलम के मेडिकल स्टोर में ड्रग्स विभाग ने दूसरी बार छापेमारी की. छह माह पूर्व भी ड्रग्स विभाग ने छापेमारी कर दवा जब्त किया था. साथ ही दुकानदार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. बताया जाता है कि अवैध मेडिकल स्टोर संचालक के पास दवा बेचने व इलाज करने का कोई भी डिप्लोमा सर्टिफिकेट नहीं था. कई बार विभाग द्वारा नोटिस किया गया, लेकिन किसी तरह का जबाव नहीं दिया गया है. इधर, थानाध्यक्ष विजय सहनी ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. जांच उपरांत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.फर्जी दवा दुकानदार बेच रहा प्रतिबंधित दवा
जिले में कुकरमुत्ते की तरह दवा दुकान खोल कर धड़ल्ले से दवा की बिक्री हो रही है. बिना नियम कायदा के संचालित दुकान से मरीजों का इलाज भी किया जाता है. दवा दुकानदार के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है. यदि इसी तरह कार्रवाई होगी तो फर्जी दवा दुकानदार पर लगाम लगाया जा सकता है. लोगों ने बताया कि अवैध रूप से बिना लाइसेंस के संचालित दवा दुकानदार द्वारा प्रतिबंधित दवा की बिक्री की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है